फतेहाबाद: टोहाना पुलिस ने बाइक चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार (fatehabad bike thief arrest) किया है. टोहाना की कुलां चौकी पुलिस ने टोहाना के एक युवक के घर दबिश देकर उससे चोरीशुदा 7 बाइकें बरामद की हैं. रतिया, कुलां और टोहाना से बाइकें चोरी कर उसने घर पर ही खड़ी कर रखी थी. पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है. अभी तक किसी गैंग का लिंक सामने नहीं आया है. डीएसपी बीरम सिंह ने बताया कि कुलां चौकी पुलिस ने बाइक चोरी मामले में तफ्तीश के दौरान टोहाना में प्रभात नामक युवक को बीते दिन पकड़ा था.
उससे सदर पुलिस टोहाना द्वारा दर्ज बाइक चोरी मामले में दो बाइक बरामद की गई. बाद में पुलिस ने उसके घर दबिश दी तो घर से रतिया से चोरी तीन बाइक और टोहाना शहर से चोरी दो अन्य बाइक भी बरामद हो गई. वह इन बाइक को अभी तक बेच नहीं पाया था, उससे पहले ही पुलिस के हाथ उस तक पहुंच गए. डीएसपी ने बताया कि सदर पुलिस ने उसे एक बाइक पर जाते समय रोका था. उसके कागजात वह नहीं दिखा पाया. बाद में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह बाइक चोरी की मिली.