हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइक बरामद - Bike Thief Caught In Fatehabad

फतेहाबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर (Bike Thief Caught In Fatehabad) को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके पास से चोरी की 10 बाइक बरामद की है. पुलिस के अनुसार आरोपी हरियाणा से पंजाब में इन बाइक को बेचने के लिए जा रहा था.

Fatehabad Latest News Bike Thief Arrested In Fatehabad Bike Thief Caught In Fatehabad
फतेहाबाद में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार.

By

Published : Feb 21, 2023, 5:16 PM IST

फतेहाबाद: फतेहाबाद पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा है. पुलिस के हत्थे चढ़ा यह मामूली बाइक चोर नहीं है, यह अंतरराज्यीय बाइक चोर है. जो एक स्टेट से बाइक चोरी कर दूसरे स्टेट में बेचता था. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की 10 बाइक बरामद की है. फतेहाबाद के गांव तामसपुरा निवासी गुरदेव जब चोरी की एक बाइक को बेचने के लिए जा रहा था, इस दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से छिपाकर रखी हुई चोरी की 9 अन्य बाइक भी बरामद की हैं.

आरोपी ने पंजाब के कई इलाकों व फतेहाबाद में बाइक चोरी करना कबूल किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी गुरदेव निवासी गांव तामसपुरा चोरी की बाइक को पंजाब में बेचने के लिए जा रहा था. रास्ते में पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया. रतिया में डीएसपी चंद्रपाल ने मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी पंजाब में बाइक बेचने जा रहा है. जिस पर टीम ने पंजाब जाने वाले बुढलाडा रोड पर घग्घर पुल पर नाकाबंदी की. इस दौरान बाइक सवार तामसपुरा निवासी गुरदीप सिंह को शक के आधार पर रोका और उससे पूछताछ की गई.

पढ़ें:हिसार सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, तीन महीने पहले हुई थी शादी

उसने बताया कि यह बाइक उसने पिछले वर्ष दशमेश अस्पताल रतिया के बाहर से चोरी की थी. इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की, तो उसने और भी बाइक चोरी करने की वारदातें कबूल कर ली. जिस पर पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी और वहां से चोरी की 9 और बाइक बरामद की है. डीएसपी ने बताया कि आरोपी ने फतेहाबाद शहर से चार, सिरसा से एक, सरदूलगढ़ से तीन और ऐलनाबाद से एक बाइक चोरी करना कबूल किया है. फतेहाबाद डीएसपी का कहना है कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान आरोपी से कई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है.

पढ़ें:बैंक में कोल्ड ड्रिंक गैंग से सावधान! जहर पिलाकर लूट लेते हैं गाढ़ी कमाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details