फतेहाबाद:जिले के हिसार रोड पर हरमिंदर सिंह पेट्रोल पंप के सामने से बाइक सवार 6 बदमाशों ने डॉक्टर की गाड़ी में तोड़फोड़ की और जमकर हंगामा मचाया. जिसके बाद आयुर्वेदिक डॉक्टर अजीत कुमार ने भागकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि ये युवक नशे में थे और इससे पहले इन युवकों के द्वारा शहर के भूना रोड पर स्थित एक दुकान पर भी हंगामा किया गया था.
पीड़ित आयुर्वेदिक डॉक्टर अजीत कुमार ने बताया कि वो अपनी गाड़ी लेकर हिसार की ओर जा रहा था. उसकी गाड़ी के आगे सड़क के बीचों-बीच मोटरसाइकिल सवार युवक जा रहे थे. जब उसने मोटरसाइकिल सवार युवकों को साइड पर होने के लिए होरन दिया तो वो युवक भड़क गए. जिसके बाद उन युवकों ने गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी.