हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: बाइक सवार बदमाशों ने डॉक्टर की गाड़ी में की तोड़फोड़ - fatehabad news in hindi

हिसार रोड पर बाइक सवार 6 बदमाशों ने आयुर्वेदिक डॉक्टर की गाड़ी में तोड़फोड़ की और हंगामा किया. फिलहाल पुलिस द्वारा डॉक्टर के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

फतेहाबाद
6 बाईक सवार युवकों ने आयुर्वेदिक डॉक्टर की गाड़ी में की तोड़फोड़

By

Published : Aug 26, 2020, 10:22 AM IST

फतेहाबाद:जिले के हिसार रोड पर हरमिंदर सिंह पेट्रोल पंप के सामने से बाइक सवार 6 बदमाशों ने डॉक्टर की गाड़ी में तोड़फोड़ की और जमकर हंगामा मचाया. जिसके बाद आयुर्वेदिक डॉक्टर अजीत कुमार ने भागकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि ये युवक नशे में थे और इससे पहले इन युवकों के द्वारा शहर के भूना रोड पर स्थित एक दुकान पर भी हंगामा किया गया था.

पीड़ित आयुर्वेदिक डॉक्टर अजीत कुमार ने बताया कि वो अपनी गाड़ी लेकर हिसार की ओर जा रहा था. उसकी गाड़ी के आगे सड़क के बीचों-बीच मोटरसाइकिल सवार युवक जा रहे थे. जब उसने मोटरसाइकिल सवार युवकों को साइड पर होने के लिए होरन दिया तो वो युवक भड़क गए. जिसके बाद उन युवकों ने गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी.

बाइक सवार बदमाशों ने डॉक्टर की गाड़ी में की तोड़फोड़

पेट्रोल पंप के खराब सीसीटीवी

पीड़ित डॉक्टर ने बताया उसने भाग कर अपनी जान बचाई. जिसके बाद वो युवक मौके से फरार हो गए और पीड़ित डॉक्टर द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई. जिस पेट्रोल पंप के सामने ये वारदात हुई, उस पंप के सीसीटीवी भी खराब बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस द्वारा डॉक्टर के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढे़ं-गुरुग्राम में पिछले तीन साल में गिरे तीन पुल, कोई कार्रवाई नहीं ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details