फतेहाबाद: जिले के गोरखपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों ने शराब ठेकेदार के कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी. गनीमत ये रही कि इस फायरिंग के दौरान किसी को गोली नहीं लगी. वहीं फायरिंग की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि दो बाइक सवार आते हैं और फायरिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक दहशत फैलाने के मकसद से ये फायरिंग की गई थी.