हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में बाइक सवार युवकों के काटे गए चालान, पटाखा बजाकर चला रहे थे गाड़ी - fatehadabad traffic police

ट्रैफिक पुलिस ने तीन बुलेट मोटरसाइकिलों के 16-16 हजार के चालान काटकर उनके पटाखे नष्ट कर दिए. बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर बदलकर बजा रहे थे.

तीन बुलेट मोटरसाइकिलों के काटे चालान

By

Published : Sep 13, 2019, 2:21 PM IST

फतेहाबाद: नए मोटर व्हीकल एक्ट का असर हरियाणा में भी दिखने लगा है. फतेहाबाद में बुलेट से पटाखा बजाने वाले युवकों पर नए मोटर नियम की गाज गिरी. नियम का उल्लंघन करना इन युवकों को महंगा पड़ गया.

16 हजार के तीन चालान काटे

ट्रैफिक पुलिस ने तीन बुलेट मोटरसाइकिलों के 16-16 हजार के चालान काटकर उनके पटाखे फुस कर दिए. बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर बदलकर बजा रहे थे. ट्रैफिक इंचार्ज हेतराम ने बताया कि तीनों युवक अपनी बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर बदलकर तेज आवाज में पटाखे बजा रहे थे. जिसके बाद उनके 16-16 हजार के चालान काटे गए हैं.

तीन बुलेट मोटरसाइकिलों पर गिरी नए मोटर नियम की गाज, क्लिक कर देखें वीडियो

बाइक के कागजात जब्त किए

ट्रैफिक पुलिस ने मोटरसाइकिल के कागजात जब्त कर लिए. अब इन युवकों के द्वारा चालान भरने के बाद और मोटरसाइकिल पर सही साइलेंसर लगाकर ट्रैफिक पुलिस को नहीं दिखाया जाता, तब तक कागजात ट्रैफिक पुलिस के कब्जे में ही रहेंगे.

ये भी जाने: फतेहाबाद: पुलिसकर्मी चला रहा था बिना हेलमेट बाइक, वायरल फोटो देखकर हो गया ऑनलाइन चालान

नए मोटर व्हीकर एक्ट का दिख रहा है असर

हेतराम ने बताया कि नए नियमों के बाद अब लोग खुद सचेत होते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर लोग गाड़ी की सीट बेल्ट लगा रहे हैं और दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करने लगे हैं. वहीं बीते 4 दिनों में ओवरस्पीड के भी मात्र दो ही चालान हुए है. इससे यह है प्रतीत हो रहा है कि लोग अब भारी चालान के डर से ट्रैफिक नियमों का पालन सही ढंग से कर रहे हैं.

ये है नए नियम

  • नाबालिग के गाड़ी चलाने पर 25 हज़ार ज़ुर्माना लगेगा. साथ ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द होगा और नाबालिग का ड्राइविंग लाइसेंस 25 साल की उम्र तक नहीं बनेगा.
  • बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने पर 500 से 1500 रुपये का जुर्माना देना होगा. पहले ये 100 से 300 रुपये था.
  • दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर जो ज़ुर्माना पहले 100 रुपये था अब वो 500 रुपये हो गया है.
  • पॉल्यूशन सर्टिफ़िकेट न होने पर पहले 100 रुपये भरने पड़ते थे अब 500 रुपये देने होंगे.
  • बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते पाए जाने पर जो ज़ुर्माना पहले 500 रुपये था अब वो 5000 रूपए तक हो गया है.
  • गाड़ी तेज रफ़्तार से यानी ओवरस्पीडिंग का जुर्माना 400 रुपये के बजाय 1000 से 2000 रुपये के बीच भरना होगा.
  • डेंजरस ड्राइविंग करने पर अब आपको 1000 की बजाय 1000 से 5000 रुपये तक जुर्माना देना होगा.
  • ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फ़ोन पर बात करने पर पहले ज़ुर्माना 1000 रुपये था अब 1000 से 5000 रुपये तक देने होंगे.
  • शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पहले जुर्माना 2000 रुपये था अब 10 हजार हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details