हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की इस राइस मिल में चल रहा था गैंबलिंग का बड़ा खेल, मालिक समेत 25 गिरफ्तार, 12 लाख से ज्यादा कैश बरामद - Khetrapal Rice Mill Fatehabad

फतेहाबाद के रतिया इलाके में चल रही राईस मिल में बड़े जुआ के खेल का भंडाफोड़ हुआ है. एडीजीपी हिसार की टीम ने रेड करके मौके से 12 लाख 82 हजार 100 रुपये की नकदी रामद की है. इस मामले में राईस मिल मालिक सहित 25 लोगो पर गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Gambling in Fatehabad Rice Mill
फतेहाबाद की राइस मिल में जुआ

By

Published : Mar 17, 2023, 8:47 AM IST

Updated : Mar 17, 2023, 9:12 AM IST

फतेहाबाद:रतिया इलाके में बीती रात पुलिस ने रेड करके जुए के एक बड़े मामले का खुलासा किया गया है. एडीजीपी हिसार की टीम ने गांव सहनाल हमजापुर रोड पर चलने वाली खेत्रपाल राइस मिल में छापा मारा. राइस मिल पर कथित तौर पर जुआ खेला जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने 12 लाख 82 हजार 100 रुपए की नकदी मौके से बरामद की है. साथ ही राइस मिल मालिक सहित कुल 25 लोगों पर गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार एडीजीपी हिसार टीम के सब इंस्पेक्टर रीछपाल सिंह को सूचना मिली कि खेत्रपाल राइस मिल पर लाखों रुपए का जुआ चल रहा है. इस जुए के खेल में फतेहाबाद के बाहर के जिलो से भी कुछ लोग इस राइस मिल पर आए हुए हैं. इसके बाद पुलिस टीम के द्वारा राइस मिल पर रेड मारी गई. मौके पर पाया गया कि हजारों रुपए की बाजी इस राइस मिल पर चल रही थी. इसके बाद पुलिस ने एक-एक करके जब नोटों की गिनती शुरु की तो 12 लाख 82 हजार 100 रुपए की नकदी मिली.

पुलिस ने राइस मिल पर रेड डालकर 25 लोगों को पकड़ा.

ये भी पढ़ें-ऐप के जरिए गाड़ी बुक करके, गाड़ी लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पंजाब के हैं दोनों

पुलिस ने अब राइस मिल के मालिक लाली निवासी राजू सहित कुल 25 लोगों पर केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया. हलांकि बाद में सभी जमानत मिल कई. जिन लोगों पर मामला दर्ज किया है उनमे जगसीर सिंह पुत्र गुरतेज सिह निवासी रोझांवाली तहसील रतिया, सत्यनारायण उर्फ कालु पुत्र ओंकार निवासी उकलाना मण्डी जिला हिसार, तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम विजय पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी वार्ड नंबर 10 डालांवाली गली हांसी, जिला हिसार बताया. इसके अलावा श्रवण कुमार पुत्र पिरथी सिंह निवासी किनाला जिला हिसार, सुभाष पुत्र कृष्ण कुमार निवासी मोहम्मदपुर रोही जिला फतेहाबाद समेत कई और शामिल हैं. इस पूरी गैंबलिंग का मास्टरमाइंड राइस मिल मालिक को बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-होली पर फतेहाबाद में दो गुटों के बीच मारपीट, मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम पर भी किया पथराव

Last Updated : Mar 17, 2023, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details