हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बेस्ट ब्रेस्ट फीडिंग कैंपेन, टोहाना में माताओं को दिलाई गई ब्रेस्ट फीडिंग की शपथ

ब्रेस्ट फीडिंग को लेकर नागरिक अस्पताल में माताओं को शपथ दिलवाई गई. साथ ही अस्पताल में बताया गया कि कैसे बेस्ट ब्रेस्ट फीडिंग कराई जाए ? इसके लिए प्रदेश स्तर पर कैंपेन चलाया जा रहा है. इसके लिए 3 अगस्त को वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा.

मां को दिलाई गई ब्रेस्ट फीडिंग की शपथ

By

Published : Aug 2, 2019, 7:25 PM IST

फतेहाबाद:बच्चों के लिए उनकी माता का दूध ही सर्वोतम आहार है. यह दूध बच्चों के लिए अमृत माना गया है. पर कई बार पहली फीडिंग या बाद में दूध पिलाने में अनदेखी की जाती है. इसी विषय को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने नवजात बच्चों को अच्छा स्वास्थ्य देने के लिए एक मुहिम शुरू की है.

टोहाना में इस मुहिम के तहत स्वास्थ्य विभाग ने माताओं को बेस्ट ब्रेस्ट फीडिंग के बारे में जानकारी दी. माताओं का बताया कि उनका पहला दूध बच्चों के लिए कितना जरूरी है. वहीं माताओं को शपथ भी दिलवाई गई कि वो अपने बच्चों को अपना दूध ही पिलाएं, जिससे बच्चों का विकास बेहतर हो सके.

बेस्ट ब्रेस्ट फीडिंग कैंपेन

ये भी पढ़ें:-बुद्धिजीवी माइनॉरिटी को हिंदू और देश के खिलाफ भड़काना चाहते हैं: अनिल विज

इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए नागरिक अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरविंद्र सागू ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग यह अभियान प्रदेश भर में चला रहा है. साथ ही बेस्ट ब्रेस्ट फीडिंग के लिए क्या तरीका है? इसमें क्या सावधानी बरतें ? इसको लेकर आने वाले 3अगस्त को एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. वहीं अस्पताल में भी इसके लिए विशेष कॉर्नर स्थापित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details