हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में कोरोना के चलते पशु मेले पर लगी रोक, बिना मास्क सरकारी कार्यालयों में एंट्री नहीं - फतेहाबाद कोरोना मामला

मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक के बाद फतेहाबाद के डीसी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सख्त आदेश दिए हैं. उन्होंने साफ कह दिया है कि बिना मास्क के सरकारी कार्यालयों में एंट्री नहीं मिलेगी.

Ban on cattle fair due to Corona in Fatehabad
Ban on cattle fair due to Corona in Fatehabad

By

Published : Mar 19, 2021, 8:19 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बाद आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी एसपी और डीसी की जिला स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग ली और अहम दिशा निर्देश जारी किए.

मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद फतेहाबाद प्रशासन ने भी कोरोना को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. फतेहाबाद के डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड ने सरकारी कार्यालयों में भी नो मास्क नो एंट्री के आदेश जारी किए हैं.

डॉ. बांगड का कहना है कि बिना मास्क के किसी भी सरकारी कार्यालय में किसी भी व्यक्ति को एंट्री नहीं दी जाएगी. वहीं फतेहाबाद के पशु मेले पर भी डीसी ने रोक लगा दी है. डीसी ने बताया कि हर रविवार को फतेहाबाद में पशु मेले का आयोजन किया जाता है और हजारों की संख्या में लोग यहां जुटते हैं. बाहर के राज्यों से भी पशु खरीद-फरोख्त के लिए फतेहाबाद में लाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें-करनाल में 1500 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा ईस्टर्न बाईपास

इसके चलते प्रशासन ने पशु मेले को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. धरना प्रदर्शन को लेकर भी जो लोग स्वस्थ विभाग की गाइडलाइन का पालन करेंगे उन्हें ही अनुमति दी जाएगी. बिना अनुमति के कोई भी धरना प्रदर्शन फतेहाबाद में नहीं होगा. 1 मार्च को फतेहाबाद में कोरोना का एक्टिव केवल एक ही मामला था, लेकिन 19 मार्च तक 70 एक्टिव केस फतेहाबाद में हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details