फतेहाबाद:हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक दल अपने-अपने ढंग से चुनावी रण में ताल ठोक दी है. सभी दल जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं. ऐसे में फतेहाबाद से विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने बताया कि उन्हें जितना समय मिला है, उतने ही समय में उन्होंने बहुत से विकास कार्य करवाए हैं. बता दें कि बलवान सिंह दौलतपुरिया ने फतेहाबाद से इनेलो के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन अब वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
फतेहाबाद में अनाज मंडी का निर्माण कराया
विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने बताया कि उन्होंने अब तक के अपने कार्यकाल में फतेहाबाद में बहुत से विकास कार्य किए हैं. उन्होंने बताया कि फतेहाबाद में अनाज मंडी का निर्माण कराया है. उन्होंने बताया कि इस अनाज मंडी के किसानों और व्यापारियों को बहुत लाभ मिल रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि इस अनाज मंडी को बनवाने के लिए उन्होंने विधानसभा में अवाज उठाई.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस को झटका, 50 कांग्रेसियों ने थामा BJP का 'कमल'