फतेहाबाद: वीरवार को किसानों ने जींद में महापंचायत की. जिसके बाद पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया फतेहाबाद से वाहनों का काफिला लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए. उन्होंने कहा कि उन्होंने किसान आंदोलन के लिए बीजेपी का साथ छोड़ा है. उन्होंने कहा कि मैं किसानों का काफिला लेकर टिकरी बॉर्डर के लिए रवाना हो रहा हूं.
बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि किसानों के साथ मैं दिल्ली बॉर्डर पर ही कई दिन डेरा डालूंगा. बता दें कि जींद महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत के आह्वान के बाद फतेहाबाद के किसान सैकड़ों की संख्या में अपने वाहनों में दिल्ली बॉर्डर के लिए रवाना हुए.
बीजेपी के दामन छोड़ने के बाद बलवान दौलतपुरिया ने किसानों के साथ टिकरी बॉर्डर कूच किया फतेहाबाद के पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया की अगुवाई में जिलेभर के किसानों ने दिल्ली के टिकरी बॉर्डर के लिए कूच किया. किसानों ने ट्रैक्टर्स पर किसान यूनियन के झंडे लगाए हुए थे. रवानगी से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए फतेहाबाद के पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि आज वो अपने किसान साथियों के साथ दिल्ली बॉर्डर के लिए रवाना हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- किसान महापंचायत में बोले टिकैत- अभी कानून वापस की बात की है, गद्दी वापस मांग ली तो क्या होगा
बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि वो 6 फरवरी तक दिल्ली रहेंगे और उसके बाद किसानों के द्वारा जो 3 घंटे के रोड जाम का आह्वान किया गया है उस में भाग लेंगे. वहीं विदेशी हस्तियों के द्वारा किसानों के पक्ष में किए गए ट्वीट को लेकर भी बलवान सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी. बलवान सिंह ने कहा कि ये हमारे देश का आंतरिक मामला है. विदेशी लोगों को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. इसलिए वो प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि कृषि कानून को वापस लिया जाए. बलवान सिंह ने कहा कि फरवरी में वो फतेहाबाद में एक विशाल ट्रैक्टर रैली निकालेंगे.
कौन हैं बलवान दौलतपुरिया?
बलवान सिंह दौलतपुरिया हरियाणा विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. हालांकि विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिली और बीजेपी ने फतेहाबाद की टिकट पूर्व विधायक और कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए दुड़ाराम को दे दी थी. इससे पहले बलवान दौलतपुरिया इनेलो की टिकट पर फतेहाबाद से विधायक चुने गए थे.