फतेहाबाद: कोरोना महामारी के बीच विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. कॉलेज प्रबंधक का कहना है कि कोरोना के कहर को देखते हुए पूरे कॉलेज को सैनिटाइज करवाया गया है.
कॉलेज में विद्यार्थियों के मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जिले में सुबह और शाम दो शिफ्टों में परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना के चलते एक कमरे में करीब 20 बच्चों को बिठाया गया है.