हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में बुधवार से बीए फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू - फतेहाबाद ग्रेजुएशन फाईनल ईयर परीक्षा शुरू

फतेहाबाद में कोरोना काल के दौरान ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुबह और शाम दो शिफ्टों में परीक्षाएं करवाई जा रही हैं.

BA final year students examination begin in Fatehabad
फतेहाबाद में बुधवार से बीए फाईनल ईयर की परीक्षाएं शुरू

By

Published : Sep 9, 2020, 2:07 PM IST

फतेहाबाद: कोरोना महामारी के बीच विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. कॉलेज प्रबंधक का कहना है कि कोरोना के कहर को देखते हुए पूरे कॉलेज को सैनिटाइज करवाया गया है.

कॉलेज में विद्यार्थियों के मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जिले में सुबह और शाम दो शिफ्टों में परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना के चलते एक कमरे में करीब 20 बच्चों को बिठाया गया है.

फतेहाबाद में बुधवार से बीए फाईनल ईयर की परीक्षाएं शुरू

फतेहाबाद एमएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गुरचरण दास का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन के आदेश के अनुसार कॉलेज में आने वाले सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है. कॉलेज में मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. उनका कहना है कि कोरोना को देखते हुए कॉलेज में सभी इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: 'सोमवार को 80 तहसीलों में 881 रजिस्ट्री से आया 4.90 करोड़ राजस्व'

ABOUT THE AUTHOR

...view details