फतेहाबाद: रतिया इलाके में घग्गर नदी के आस-पास के इलाकों की सफाई को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. रतिया के वार्ड नंबर 4 में जागरुकता अभियान का आयोजित किया गया. जन स्वास्थ्य विभाग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर पालिका रतिया के पार्षद और चेयरमैन ने इस सेमिनार में भाग लिया. वार्ड पार्षद और चेयरमैन का कहना है की घग्गर के आस-पास के इलाके की सफाई को लेकर कर्मचारियों को लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा. घग्गर के आस-पास पेड़ लगाए जाएंगे ताकि प्रदूषण से रतिया शहर का बचाव किया जा सके.
इस सेमिनार में समाजिक संस्थाओं ने भी भाग लिया गया. लोगों ने सेमिनार में भरोसा दिलाया कि नगर के आस-पास के इलाके की सफाई की जाएगी. उसमें आम जनता बढ़-चढ़कर भाग लेगी. घग्गर के साइड में पेड़ लगाने की बात पर भी सहमति बनी. ताकि घग्घर से शहर में आने वाली प्रदूषण को कम किया जा सके.