फतेहाबाद:कोरोना के बाद अब एक और खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी है. इस वायरस का नाम है एवियन इन्फ्लूएंजा एच9एन2. इस वायरस को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मरीज की जानकारी के बारे में अवगत कराने को कहा है. इसको लेकर फतेहाबाद व टोहाना में आईसीयू भी बनाया गया है.
चीन में कोरोना के बाद अब एवियन इन्फ्लूएंजा एच9एन2 का संक्रमण लगातार फैल रहा है. जिसके चलते पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जिलों में संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. हालांकि जिले में अभी तक किसी भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है. हरियाणा के जिला फतेहाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट के साथ एडवाइजरी जारी कर दी है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अगर कोई भी किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, तो नियमों का पालन करें. अगर नियमों का पालन करेंगे तो दूसरी बीमारियों से भी बचाव किया जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी दुरुस्त है. आपको बता दें कि चीन में बच्चों में इस वायरस का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. बच्चों के लिए आईसीयू वार्ड बनाए गए हैं जो कि पूरी तरह से संचालित हैं.