हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटा, 5 वर्षीय बच्चे की मौत

फतेहाबाद में एक ऑटो ट्रॉली से टकराने के बाद पलट गया. हादसे में 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. 6 यात्रियों के भी घायल होने की सूचना है. जिनका इलाज फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में जारी है.

फतेहाबाद ऑटो सड़क हादसा
फतेहाबाद ऑटो सड़क हादसा

By

Published : Dec 6, 2020, 4:57 PM IST

फतेहाबाद:दौलतपुर रोड पर मंदिर में माथा टेकने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलट गया. हादसे में 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु गांव करौली के मंदिर में माथा टेकने के लिए जा रहे थे. जैसे ही ऑटो दौलतपुर रोड पर पहुंचा तो ऑटो लकड़ियों से भरी ट्रॉली से टकरा गया और पलट गया. इस हादसे में ऑटो में सवार कई महिलाएं घायल हो गईं और 5 वर्षीय बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढे़ं-सिरसा: धरने से वापस लौट रहे किसान की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत

फिलहाल घायलों का इलाज नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में चल रहा है. ऑटो चालक सरवन कुमार ने बताया कि आजाद नगर से श्रद्धालु करौली के मंदिर में माथा टेकने के लिए जा रहे थे. ऑटो में 10 के करीब यात्री सवार थे. जिनमें से 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और 6 यात्री घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details