हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

FATEHABAD: लिव इन रिलेशनशिप सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचे प्रेमी जोड़े पर हमला, देखें वीडियो - फतेहाबाद के लघु सचिवालय

फतेहाबाद के लघु सचिवालय और कोर्ट परिसर में मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया, जब लिवइन में रह रहे प्रेमी युगल पर युवती के परिजनों ने हमला कर (Attack on loving couple in Fatehabad) दिया. इस दौरान युवती के परिजन युवक को जबरदस्ती पकड़कर ले जाने लगे, जिसकी एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि लोग एक युवक को पकड़कर उसे ले जाते दिख रहे हैं. युवक और युवती का कहना है कि वे दोनों अपनी मर्जी से साथ रह रहे हैं और बालिग है. ऐसे में प्रशासन उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाए.

Attack on loving couple in Fatehabad
लिव इन रिलेशनशिप सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचे प्रेमी जोड़े पर हमला.

By

Published : May 10, 2022, 6:32 PM IST

फतेहाबाद: फतेहाबाद के लघु सचिवालय (Fatehabad Mini Secretariat) और कोर्ट परिसर में मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया, जब लिवइन में रह रहे प्रेमी युगल पर युवती के परिजनों ने हमला कर (Attack on loving couple in Fatehabad) दिया. इस दौरान युवती के परिजन युवक को जबरदस्ती पकड़कर ले जाने लगे, जिसकी एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि लोग एक युवक को पकड़कर उसे ले जाते दिख रहे हैं. युवक और युवती का कहना है कि वे दोनों अपनी मर्जी से साथ रह रहे हैं और बालिग है. ऐसे में प्रशासन उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाए.

लिव इन रिलेशनशिप सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचे प्रेमी जोड़े पर हमला.

वहीं, पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. हंस कॉलोनी के निवासी 35 वर्षीय सूरज ने बताया कि 23 वर्षीय युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और अब युवती के परिजन उसे परेशान कर रहे थे. जिस कारण दोनों ने एक साथ रहना शुरू कर दिया था और शादी होने तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप सर्टिफिकेट के लिए कोर्ट पहुंचे थे. जैसे ही दोनों कोर्ट पहुंचे युवती के दो भाइयों और अन्य परिजनों ने उस पर हमला कर दिया. युवक के अनुसार उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें चोट भी आई है. युवक-युवती ने परिजनों से खतरा बताते हुए पुलिस ने सुरक्षा की मांग की है.

ये भी पढ़ें:नूंह में खुला प्रदेश का पहला वाहन कबाड़ केंद्र, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details