फतेहाबाद: जिले के गांव खुनन में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठियों से हमला कर दिया. बाप-बेटे के साथ हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठियों से बाप-बेटे को मार रहे हैं.
बाप-बेटा अस्पताल में भर्ती
हमले में घायल दोनों को रतिया के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
क्या है मामला ?
जानकारी देते हुए घायल बेटे भजनलाल ने बताया कि गांव खुनन में उनका प्लॉट है. जिस पर गांव के ही दीवान सिंह और उसके परिवार ने भाईचारे के चलते लकड़ियां और गोबर रखना शुरू कर दिया. जिसके बाद उनके मन में बेईमानी आ गई और दीवान सिंह उस प्लॉट पर कब्जा करने को लेकर चारदीवारी करने लगा. जब इस बात का पता भजनलाल और उसके पिता को चला तो भी मौके पर पहुंचे. जब बाप-बेटा की ओर से प्लॉट पर कब्जे का विरोध किया गया तो दीवान सिंह और उसके परिवार के लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर उनकी पिटाई कर दी.