हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: जमीन विवाद में बाप-बेटे की पिटाई, सामने आया वीडियो - फतेहाबाद में बाप बेटे के साथ मारपीट

फतेहाबाद में जमीन विवाद में बाप-बेटे की पिटाई की गई. कुछ लोग लाठी-डंडों से एक बुजुर्ग और उसके बेटे को मार रहे हैं. जिसका किसी ने वीडियो बना लिया.

जमीन विवाद में बाप-बेटे की पिटाई

By

Published : Sep 11, 2019, 10:41 PM IST

फतेहाबाद: जिले के गांव खुनन में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठियों से हमला कर दिया. बाप-बेटे के साथ हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठियों से बाप-बेटे को मार रहे हैं.

बाप-बेटा अस्पताल में भर्ती

हमले में घायल दोनों को रतिया के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

क्या है मामला ?

जानकारी देते हुए घायल बेटे भजनलाल ने बताया कि गांव खुनन में उनका प्लॉट है. जिस पर गांव के ही दीवान सिंह और उसके परिवार ने भाईचारे के चलते लकड़ियां और गोबर रखना शुरू कर दिया. जिसके बाद उनके मन में बेईमानी आ गई और दीवान सिंह उस प्लॉट पर कब्जा करने को लेकर चारदीवारी करने लगा. जब इस बात का पता भजनलाल और उसके पिता को चला तो भी मौके पर पहुंचे. जब बाप-बेटा की ओर से प्लॉट पर कब्जे का विरोध किया गया तो दीवान सिंह और उसके परिवार के लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर उनकी पिटाई कर दी.

जमीन विवाद में बाप-बेटे की पिटाई

ये भी पढ़ें-हाथ में फरसा लेकर बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, 'गर्दन काट दूंगा तेरी', वीडियो वायरल

पास खड़े लोगों ने बनाया वीडियो

आसपास के लोगों ने पिटाई की वीडियो मोबाइल में कैद कर ली, जिसमें बाप-बेटे की पिटाई करते हुए कुछ व्यक्ति और महिलाएं नजर आ रही हैं. पीड़ित का कहना है कि उनकी ओर से पुलिस को मामले की शिकायत दे दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है.

पुलिस का कुछ भी कहने से इंकार

वहीं इस मामले में जब रतिया थाना प्रभारी कपिल सिंह से बात की गई तो उन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया. कपिल सिंह अपने अड़ियल रवैया के चलते पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details