हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर निकाले 80 हजार रुपये, CCTV में कैद हुए ठग - atm fraud fatehabad

टोहाना के गांव कुलां में एटीएम कार्ड क्लोनिंग का मामला सामने आया है. जहां पलविंद्र सिंह नाम के शख्स के खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए गए.

atm fraud fatehabad

By

Published : Nov 17, 2019, 10:35 AM IST

फतेहाबाद:साइबर क्राइम गिरोह एटीएम में डेबिट कार्ड का क्लोन तैयार कर उपभोक्ताओं के रुपये निकाल रहा है. गिरोह इस तरह की अनेक वारदात को अंजाम दे चुका है. ऐसा ही मामला टोहाना के गांव कुलां में सामने आया है. जहां पलविंद्र सिंह नाम के शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ और आरोपियों ने कार्ड क्लोनिंग कर उसके खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए.

आरोपियों ने 80 हजार रुपए निकालें
ये सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पूरा मामला 11 नवंबर का है. जब पलविंद्र नाम का शख्स एटीएम से पैसे निकालने गया तो वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने बहुत ही शातिराना तरीके से कार्ड का क्लोन बना लिया और 80 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़ित को 12 नवंबर को इस बात का पता लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. आपको बता दें कि पीड़ित अपनी बहन की शादी के लिए ये रुपये इकट्ठे किया था.

आरोपियों ने कार्ड क्लोनिंग कर 80 हजार रुपये निकाले.

'पहले भी सामने आ चुकी ऐसी वारदातें'
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पहले भी ऐसी वारदातें हो चुकी हैं. यहां कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है. हालांकि वारदात के बाद यहां दो होमगार्ड तैनात कर दिए गए हैं.

जांच में जुटी पुलिस
कुलां पुलिस चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक यही पता लगा है कि पलविंद्र के पैसे पंजाब के एक एटीएम से निकाले गए हैं. पुलिस टीम को वहां भेजा जा रहा है ताकि दोषियों को जल्द पकड़ा जा सके.

ये भी पढ़ें: बेरी में धर्मों का अनोखा संगम, एक ही छत के नीचे श्री कृष्ण और गुरु ग्रंथ साहिब का दरबार

ABOUT THE AUTHOR

...view details