फतेहाबादः सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने आज डोर टू डोर दौरा किया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तंवर ने लोगों के बीच जाकर वोट अपील भी की. वहीं विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा.
फतेहाबाद: अशोक तंवर ने डोर टू डोर प्रचार और जनसभा कर मांगा वोट - फतेहाबाद
लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक तंवर जनता के बीच पहुंचे. इस दौरान तंवर ने बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोला.
मीडिया से बातचीत करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि सिरसा में राहुल गांधी की रैली में शामिल हुई भीड़ ने ये साबित कर दिया है कि हरियाणा में 10 की 10 सीटें कांग्रेस जीतने जा रही है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों फतेहाबाद में हुई पीएम की रैली में कुर्सियां खाली पड़ी थी, लेकिन राहुल गांधी की रैली में भारी भीड़ थी.
राजीव गांधी पर पीएम के दिए गए बयानों की भी तंवर ने निंदा की है. अशोक तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्योग्राफी और हिस्ट्री का ज्ञान नहीं है. इसी के चलते वे बेबुनियाद आरोप लगाते रहते हैं. इसके अलावा अशोक तंवर ने हरियाणा सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि पीएम विपक्षियों पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधते हैं, लेकिन बीजेपी सरकार में जमीन खरीद फरोख्त में फायदा लेने के लिए लगातार सत्ता का इस्तेमाल किया जा रहा है.