फतेहाबाद:हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. वहीं कांग्रेस में आपसी फूट सुलझने के नाम नहीं ले रही है. हरियाणा में कांग्रेस को झटके पर झटके लगे जा रहे हैं. फतेहाबाद से कांग्रेस के प्रदेश महासचिव टेकचंद मिढा, प्रदेश सचिव सुभाष बिश्नोई और कई ब्लॉक के प्रधानों ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है.
मनमर्जी से टिकट वितरण के आरोप
कुछ दिन पहले युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने पार्टी को अलविदा कहा था और अब प्रदेश स्तर के कई नेताओं के पार्टी को अलविदा कहने कांग्रेस उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह की हालत बेहद खराब हो गई है. पार्टी छोड़ने वाले प्रदेश महासचिव टेकचंद मिढा का कहना है कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अशोक तंवर और उनकी टीम ने काम किया और अब मजदूरी का फल लेने के लिए हुड्डा ने अपनी मनमर्जी करके टिकट वितरण किया.