फतेहाबाद:शहरके निजी होटल में रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस ब्रिगेड कमेटी के किसान प्रकोष्ठ के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें लीगल सेल के प्रदेश चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल और फतेहाबाद के पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह ने शिरकत की.
ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में 15 मार्च को किसान संयुक्त समिति की महापंचायत, ड्यूटी मजिस्ट्रेट किए गए नियुक्त
इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें, वहीं कांग्रेस की सोशल मीडिया से भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की अपील की गई.
अखिल भारतीय कांग्रेस ब्रिगेड ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन ये भी पढ़ें:फतेहाबाद: गांव ढाबी कलां में हुआ प्रथम राष्ट्रीय पशुधन चैंपियनशिप का आयोजन
मीडिया से बातचीत करते हुए लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने को लेकर आज कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है और कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वो सोशल मीडिया पर अपनी बात रखें और अगर कोई गलत प्रचार किया जा रहा है तो उसका डटकर विरोध भी करें.