हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में भी दिखा बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर, बंद रहे सभी बैंक - bank strike in haryana

बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर फतेहाबाद में भी देखने को मिला. फतेहाबाद में सभी बैंक बंद रहे और बैंक कर्मचारियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर इकट्ठे होकर धरना प्रदर्शन किया.

bank strike in fatehabad
bank strike in fatehabad

By

Published : Jan 31, 2020, 12:55 PM IST

फतेहाबाद: बैंक कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल फतेहाबाद में भी जारी रही. बैंक कर्मचारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर इकट्ठे हुए और प्रदर्शन किया. बैंक कर्मचारी नारेबाजी करते हुए सड़कों पर भी उतरे. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो बैंक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला भी ले सकते हैं.

बैंक कर्मचारी बीएस सेठी ने बताया कि नवंबर 2017 से उनका वेतन बढ़ाया जाना था लेकिन सरकार द्वारा नहीं बढ़ाया गया. उन्होंने कहा कि यह उनकी मुख्य मांग है. इसी के साथ बैंक कर्मचारियों की पेंशन और 1 सप्ताह में 5 दिन की छुट्टी की मांग भी शामिल है.

फतेहाबाद में भी दिखा बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर, सभी बैंक रहे बंद.

बैंक कर्मचारियों ने कहा कि अब उनकी 2 दिन की हड़ताल है, इसके बाद वह मार्च महीने में 3 दिन की हड़ताल करेंगे और अगर सरकार फिर भी उनकी मांग नहीं मानती तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पंचकूलाः एजेएल और मानेसर लैंड स्कैम मामले में विशेष सीबीआई अदालत में हुई सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details