हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: काउंटिंग से पहले प्रशासन मुस्तैद, बम निरोधक दस्ता और 300 जवान तैनात - haryana news

सिर्फ पोलिंग एजेंट ही मतगणना केंद्र तक जा सकेंगे. वहीं समर्थकों को मतगणना केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर ही रोक दिया जाएगा.

बम निरोधक दस्ता और 300 जवान पर सुरक्षा की कमान

By

Published : May 22, 2019, 5:05 PM IST

फतेहाबाद: 23 मई को जनादेश आना है. कल ये तय हो जाएगा कि जनता ने इस बार केंद्र की सत्ता की चाबी किसके हाथ में दी है. वहीं मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. हरियाणा में 7 ऐसे जिले हैं, जिन्हें सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. इन सात जिलों में फतेहाबाद जिले का नाम भी शामिल है.

फतेहाबाद के भोडियाखेड़ा कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा की गई है. खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद मतगणना केंद्र पर बम निरोधक दस्ता तैनात कर दिया गया है. वहीं 300 जवानों को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

फतेहाबाद में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

3 लेयर में बांटी गई सुरक्षा
सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी धर्मवीर पुनिया ने बताया कि फतेहाबाद में मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा की गई है. मतगणना केंद्र को 3 लेयर की सुरक्षा में बांटा गया है. सबसे पहले की लेयर सीआईएसफ की है. जबकि दूसरी लेयर की सुरक्षा आईआरबी के हवाले है. वहीं सबसे अंतिम और तीसरे लेयर की सुरक्षा हरियाणा पुलिस के जिम्मे है.

ये भी पढ़े: काउंटिंग का काउंटडाउन: जानिए मतगणना के लिए करनाल में कैसी है सुरक्षा व्यवस्था

300 जवानों पर सुरक्षा की कमान
डीएसपी ने बताया कि फतेहाबाद में मतगणना केंद्र के रास्तों पर नाकेबंदी की गई है. सिर्फ पोलिंग एजेंट ही मतगणना केंद्र में आ सकेंगे, जबकि समर्थकों को मतगणना केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर ही रोक दिया जाएगा. इसके अलावा स्ट्रांग रूम कुल 300 जवानों के हवाले रहेगा. वही ड्यूटी मजिस्ट्रेट और डीएसपी लगातार पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार नज़र रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details