फतेहाबाद:कृषि विभाग को टोहाना क्षेत्र में पिछले 3 दिनों में 6 जगहों पर पराली जलाने की शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं. जिसको लेकर कृषि विभाग के अधिकारी जांच करने में जुटे हैं. अधिकारियों का कहना है कि ग्राम और ब्लॉक स्तर पर कमेटी बनाई गई है, जो जांच कर रही है.
ब्लॉक और ग्राम स्तर पर होगी मामले की जांच
पराली जलाने की शिकायत मिलने के बाद टोहाना के कृषि विभाग के एसडीओ मुकेश महला का कहना है कि इन दिनों जिला उपायुक्त के द्वारा धारा 144 लगाई गई है. जिसके तहत कोई भी किसान अपने खेतों में पराली को नहीं जला सकता. जहां कृषि विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं तो वहीं ब्लॉक और ग्राम स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है, जो पराली जलाने की घटनाओं पर नजर रख रही है.