हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: पराली जलाने के मामले में प्रशासन ने नंबरदारों को जारी किया नोटिस - fatehabad numberdar news

फतेहाबाद में प्रशासन ने जिले के सभी नंबरदारों को पराली जलाने के मामले में नोटिस जारी किया है. इसके विरोध में सभी नंबरदारों ने डीसी कार्यालय के बाहर इकठ्ठा होकर नोटिस का विरोध किया.

administration issued notice to numberdar in fatehabad

By

Published : Nov 22, 2019, 8:17 PM IST

फतेहाबाद: जिले में पराली जलाने को लेकर सभी नंबरदारों को प्रशासन ने नोटिस भेजा है. प्रशासन ने सभी नंबरदारों पर कोताही बरतने के मामले में नोटिस भेजा है. प्रशासन का नंबरदार पर यह आरोप है कि नंबरदारों ने पराली जलाने को लेकर कुछ भी नहीं किया है.

प्रशासन का पराली को लेकर नंबरदारों को नोटिस

प्रशासन द्वारा नोटिस जारी करने के विरोध में जिले के सभी नंबरदार लघु सचिवालय में इकठ्ठा हुए और डीसी कार्यालय पहुंचकर डीसी को ज्ञापन सौंपा. इन लोगों का कहना है कि नंबरदारों ने प्रशासन का पूरा सहयोग किया और घर-घर जाकर लोगों को पराली न जलाने के लिए जागरुक किया, लेकिन प्रशासन ने नंबरदारों को इनाम देने की बजाए नोटिस जारी किए हैं.

नंबरदारों को नोटिस, देखें वीडियो

ये भी जाने- गुरुग्राम: ससुर पर बहू के साथ रेप करने का आरोप, जेठानी ने बनाया वारदात का अश्लील वीडियो

नंबरदारों ने किया नोटिस का विरोध

विभिन्न गांवों से आए नंबरदारों ने कहा कि प्रशासन के आदेश पर वे चौकीदार, पटवारियों और प्रशासन के नोडल अधिकारियों को वे साथ लेकर सबके घर गए और लोगों को पराली न जलाने को लेकर लोगों को जागरुक किया. यहां तक कि नंबरदारों ने अपनी जमीन में पराली की गांठें बनाई और पराली को जमीन में दबाया, लेकिन आग नहीं लगाई.

नंबरदारों ने दी ये चेतावनी

इसके बावजूद प्रशासन ने उन्हें नोटिस दे दिए. उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन को किसानों व नंबरदारों पर कार्रवाई करने के बजाए इस समस्या का हल निकालना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन नोटिस को वापस नहीं लिया तो वे आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details