फतेहाबाद: जिले में पराली जलाने को लेकर सभी नंबरदारों को प्रशासन ने नोटिस भेजा है. प्रशासन ने सभी नंबरदारों पर कोताही बरतने के मामले में नोटिस भेजा है. प्रशासन का नंबरदार पर यह आरोप है कि नंबरदारों ने पराली जलाने को लेकर कुछ भी नहीं किया है.
प्रशासन का पराली को लेकर नंबरदारों को नोटिस
प्रशासन द्वारा नोटिस जारी करने के विरोध में जिले के सभी नंबरदार लघु सचिवालय में इकठ्ठा हुए और डीसी कार्यालय पहुंचकर डीसी को ज्ञापन सौंपा. इन लोगों का कहना है कि नंबरदारों ने प्रशासन का पूरा सहयोग किया और घर-घर जाकर लोगों को पराली न जलाने के लिए जागरुक किया, लेकिन प्रशासन ने नंबरदारों को इनाम देने की बजाए नोटिस जारी किए हैं.
ये भी जाने- गुरुग्राम: ससुर पर बहू के साथ रेप करने का आरोप, जेठानी ने बनाया वारदात का अश्लील वीडियो