फतेहाबाद: टोहाना में आढ़ती अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. हड़ताल पर रहे यहां पर व्यापारियों ने काला कानून वापिस लो के नारे से सरकार का विरोध किया.
टोहाना में मांगों को लेकर आढ़तियों का विरोध तेज, सीएम को बताया मुकरने वाला राजा
आढ़तियों ने कहा कि अगर सरकार के हम 10-10 वोट भी खराब करें तो इनका सुपड़ा भी साफ कर सकते हैं. इसके बाद ये विधानसभा में खुद हमारे पास आएंगे.
वहीं धरना स्थल पर मुख्यमन्त्री को लेकर व्यापारी काफी आक्रोशित नजर आए. प्रधान सतीश कुमार ने कहा कि ऐसा मुखयमत्री होना ही नहीं चाहिए. यह तो बात कह कर मुकर गए, कभी आपने सुना कि ऐसा राजा जो बात कह कर मुकर जाए. ऐसे व्यक्ति को चुना ही नहीं जाना चाहिए. अगर हम 10-10 वोट भी खराब करें तो इनका सुपड़ा भी साफ कर सकते हैं. इसके बाद ये विधानसभा में खुद हमारे पास आएंगे.
इस दौरान मार्किट कमेटी चेयरमैन राजेश ने आन्दोलन कर रहे आढ़तियों को गलत बताया. उनका कहना है कि सरकार ने व्यापारियों की बात मान ली है. ये लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए यहां पर बैठे है.