हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 65 फीसदी हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का काम: स्वास्थ्य विभाग - हरियाणा कोरोवा वैक्सीनेशन प्रक्रिया

स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. वीना सिंह ने जानकारी दी कि पूरे हरियाणा में 65 फीसदी वैक्सीनेशन का काम पूरा हुआ है.

adg-of-health-services-dr-veena-singh-informed-that-65-percent-vaccination-work-has-been-completed-in-haryana
हरियाणा में 65 फीसदी हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का काम

By

Published : Feb 8, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 6:17 AM IST

टोहाना:सोमवार को जिला फतेहाबाद के टोहाना नागरिक अस्पताल में हरियाणा स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ वीणा सिंह पहुंची. यहां पहुंच कर उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया का निरीक्षण किया. इस मौके पर एसडीएम टोहाना नवीन कुमार, बीडीपीओ नरेंद्र, नायब तहसीलदार गोपीचंद ने भी कोरोना वैक्सीनेशन का इंजेक्शन लिया.

जिले में हुई 80 फीसदी वैक्सीनेशन

डॉ. वीणा सिंह ने बताया कि यह खुशी का विषय है कि जिला फतेहाबाद में करोना वैक्सीनेशन का 80 फीसदी टारगेट पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में यह 65 प्रतिशत है. वहीं देश की बात करें तो यह तीस प्रतिशत है.

स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की एडीजी डॉ. वीना सिंह ने दी वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी, देखिए वीडियो

उन्होंने कहा कि टोहाना में यह भी खास बात है कि टोहाना के एसडीएम नवीन कुमार अपने साथ के अधिकारियों को लेकर करोना वैक्सीनेशन के लिए आगे आए हैं. जिससे आमजन में जागरूकता आएगी.

ये भी पढे़ं-चंडीगढ़: हरियाणा में कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में 60 प्रतिशत टारगेट पूरा

अगले साल तक बन जाएगा टोहाना कैंसर अस्पताल

इस दौरान स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. वीणा सिंह ने माना कि टोहाना के नागरिक हस्पताल में जो चिकित्सकों की कमी है. उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. वहीं टोहाना में कैंसर अस्पताल जो कि काफी समय से लंबित है. अगले फाइनैंशियल वर्ष में भी इन सभी विषयों पर काम किया जाएगा.

उन्होंने यह बताया कि जो लोग कोविड वैक्सीनेशन से डर रहे हैं. उन्हें सचेत करने के लिए सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाएगा. इस दौरान उन्होंने टोहाना में करोना वैक्सीनेशन और करोना काल के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया.

ये भी पढ़ें:हरियाणा DGP मनोज यादव ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का टीका

Last Updated : Feb 9, 2021, 6:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details