फतेहाबाद: एडीसी अजय चोपड़ा आज सुबह सवेरे ही एक्शन में नजर आए. स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की तर्ज पर वे सुबह सवा 9 बजे ही उन्होंंने नगर परिषद कार्यालय में दबिश दे (FATEHABAD NAGAR PARISHAD) डाली. इससे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. एडीसी ने नगर परिषद के हाजिरी रजिस्टर चेक किए तो एक जेई सहित कई कर्मचारी नदारद मिले.
एडीसी के निरिक्षण के दौरान जेई सुखविंद्र धूडिया, डेटा इंट्री आपरेटर सहित नगर परिषद के 31 में से 9 कर्मचारी नदारद मिले. इसके बाद उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में विस्तार से पूछताछ की. कर्मचारियों के दफ्तर में ना मिलने पर एडीसी ने फौरन स्वयं रजिस्टर लेकर उनकी गैरहाजिरी लगा डाली. उन्होंने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी करने और एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. गैरहाजिरी भरते ही जेई धूडिया मौके पर पहुंचे तो उन्हें अबसेंट लगाने की जानकारी दी गई.