फतेहाबाद: लॉकडाउन के दौरान फतेहाबाद पुलिस द्वारा लगातार लोगों के चालान काटे जा रहे हैं, ताकि लोग अपने घरों से बाहर ना निकले. फतेहाबाद पुलिस के द्वारा अब तक 1838 वाहनों के चालान किए गए हैं. वहीं, 382 वाहनों को इंपाउंड किया गया है.
फतेहाबाद पुलिस ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान 1 करोड़ 11 लाख के चालान काटे हैं. फतेहाबाद पुलिस का कहना है कि लोग अपने घरों से लॉकडाउन के दौरान बाहर ना निकले इसलिए चालान काटे जा रहे हैं. जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक पुलिस द्वारा शहर में अलग-अलग नाके लगाकर ये प्रक्रिया जारी रहेगी.
पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान 1 करोड़ 11 लाख के किए चालान मीडिया से बात करते हुए फतेहाबाद के डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि पुलिस के द्वारा लॉकडाउन की अवधि में 1838 वाहनों के चालान किए गए हैं. वहीं 382 वाहनों को इंपाउंड किया गया है. उन्होंने कहा कि फतेहाबाद पुलिस ने करीब एक करोड़ 1 करोड़ 11 लाख रुपये के चालान काटे हैं. जो वाहन इंपाउंड किए गए हैं. उन वाहनों को फतेहाबाद के ट्रैफिक थाना और शहर थाना में रखा गया है.
डीएसपी ने कहा कि लोग लॉकडाउन की सख्ती से पालना करें इसलिए ये प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी. फतेहाबाद पुलिस का कहना है कि उनकी टीमों द्वारा लगातार चालान काटे जाएंगे ताकि लोग अपने घरों से बाहर ना निकले.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में लॉकडाउन से बढ़ी परेशानी, मैकेनिक से लेकर ग्राहक तक हर कोई परेशान