फतेहाबाद:हरियाणा में विधानसभा चुनावों का विगुल बज चुका है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही नेताओं ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. वहीं नेताओं को एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. फतेहाबाद में नशा विरोधी मुहिम के लेकर आमरण अनशन पर बैठे प्रवीण काशी से मिलने के लिए इनेलो नेता अभय चौटाला फतेहाबाद पहुंचे. यहां अभय चौटाला ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
'बीजेपी के कपड़े फाड़ेंगे उसमें शामिल नेता'
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने अन्य पार्टी के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने की जिस प्रकार की भूख लगी थी, उसके नतीजे आने शुरू हो गए हैं. बीजेपी ने दूसरी पार्टी के नेताओं को झूठे विश्वास और भरोसा देकर अपनी पार्टी में शामिल किया था. जिन नेताओं को बीजेपी ने शामिल किया था अब वे नेता ही बीजेपी के कपड़े फाड़ते नजर आएंगे और वही लोग बीजेपी को इनकी औकात दिखाएंगे.
'पुराने साथियों का इनेलो में स्वागत'
जब मीडिया ने अभय सिंह चौटाला ने उनकी पार्टी छोड़कर अन्य पार्टियों में गए नेताओं की वापसी पर सवाल पूछा तो अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वे हमारे पुराने साथी हैं. अगर कोई वापस आना चाहता तो पार्टी उन के ऊपर एक बार विचार जरूर करेगी. फिर भी पार्टी में उसका स्वागत है.