हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभय चौटाला 7 फरवरी को जाएंगे टोहाना, शहीद किसानों के परिवारों से मिलेंगे - अभय चौटाला टोहाना दौरा

अभय सिंह चौटाला 7 फरवरी को टोहाना के समैण गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसान के परिवार से भी मिलेंगे.

Abhay Chautala Tohana visit
अभय चौटाला 7 फरवरी को करेंगे टोहाना का दौरा

By

Published : Feb 3, 2021, 10:55 AM IST

फतेहाबाद:किसानों के समर्थन में विधायक पद से इस्तीफा देने वाले अभय सिंह चौटाला 7 फरवरी को टोहाना के समैण गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों से भी मिलेंगे.

हरि सिंह डांगरा ने बताया कि दिल्ली में किसान संगठनों के प्रतिनिधि लगातार तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले लगभग दो महीने से धरना दे रहे हैं. इसी कड़ी में अभय सिंह चौटाला जनसंपर्क अभियान के तहत गांव समैण के बस स्टैंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों से भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें:चक्का जाम के लिए कमर कस रहे हरियाणा के किसान, आज जींद में राकेश टिकैत की महापंचायत

बता दें कि किसानों का आंदोलन एक बार फिर गति पकड़ने लगा है. देश भर में किसानों द्वारा 6 फरवरी को चक्का जाम करने का एलान किया गया है. ताकि सरकार को नए कृषि कानूनों को वापस लेनें के लिए मजबूर किया जा सके. इनेलो नेता अभय चौटाला भी किसानों की इस लड़ाई में अपना सहयोग दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details