फतेहाबाद: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और हरियाणा के सह प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता शुक्रवार को फतेहाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जींद में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर न्यौता दिया.
ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र: हरियाणा में आम आदमी पार्टी लड़ेगी सिंबल पर निकाय चुनाव
उन्होंने कहा कि इस महापंचायत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे साथ ही आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता भी इस महापंचायत में भाग लेंगे. डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार किसानों की आवाज उठा रहे हैं और इसी के चलते बीजेपी 2 दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री की शक्तियों को कम करने के लिए बिल लेकर आई है.
ये भी पढ़ें:फतेहाबाद: निहंग सिंह ने सड़क पर लेट कर भारत बंद के दौरान किया प्रदर्शन
डॉ. सुशील गुप्ता ने हरियाणा में आने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर भी अहम बात कही. उन्होंने कहा कि आने वाले नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी जोर-शोर से भाग लेगी और हरियाणा में अहम भूमिका निभाएगी. उन्होने कार्यकर्ताओं से किसान महापंचायत में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही.