फतेहाबाद:टोहाना से फतेहाबाद आ रही एक निजी बस में एमएम कॉलेज के पास स्थित एफसीआइ गोदाम के सामने अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना जैसे ही सवारियों को मिली तो आनन-फानन में सवारियों ने शीशे तोड़कर खिड़की से बाहर निकलना शुरू कर दिया. ऐसे में बीच सड़क एकाएक हड़कंप मच गया. बस में घटना के समय करीब 50 लोग सवार थे.
छोटे बच्चों और बुजुर्गों को भी आस-पास के लोगों ने बाहर निकाला. आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस आग में बस के अंदर रखा सवारियों का सामान और बैग जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार टोहाना से एक निजी सवारी लेकर फतेहाबाद आ रही थी. जैसे ही बस एमएम कॉलेज के पास पहुंची तो उसमें आग लग गई. ड्राइवर और कंडक्टर ने तुरंत सवारियों बाहर निकलने की आवाज लगाई.