हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शादी की नहीं पूरी हुई जिद तो प्रेमी ने किया कुछ ऐसा... - फतेहाबाद न्यूज

रतिया शहर में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका से प्रेमी ने की शादी जिद की. जब जिद पूरी नहीं हुई तो प्रेमी ने रेप कर प्रेमिका के बाल काटे और उसका जिस्म चाकू से छलनी कर दिया.

जिद पूरी नहीं हुई तो प्रेमी ने प्रेमिका के साथ किया रेप

By

Published : Sep 11, 2019, 11:31 PM IST

फतेहाबाद:रतिया शहर में एक व्यक्ति पर लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही अपनी प्रेमिका का रेप कर उसके बाल काटने और शरीर को चाकूओं से छलनी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपों के अनुसार आरोपी शख्स अपनी प्रेमिका से शादी की जिद कर रहा था और प्रेमिका ने शादी के लिए शर्त रखी थी कि वो पहले अपनी पत्नी को कानूनी तलाक दे, शादी उसके बाद करेगी.

जिद पूरी नहीं हुई तो प्रेमिका का किया रेप
जब जिद पूरी नहीं हुई तो प्रेमी ने रेप कर प्रेमिका के बाल काटे और उसके जिस्म को चाकू से छलनी कर दिया. पीड़िता को गंभीर हालत के रतिया शहर से अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया है. इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी धर्मबीर पूनिया ने बताया कि मामले में आरोपी प्रेमी रवि और उसके परिजनों के खिलाफ रेप, मारपीट और जान से मारने की कोशिश सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी पीड़िता
डीएसपी ने बताया कि पुलिस शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह पंजाब के मानसा की रहने वाली है और शादीशुदा है. अपने पति से अनबन के चलते वह अलग रहती है और करीब 7-8 महीने पहले ही वह पंजाब के मानसा के ही रहने वाले रवि नाम के शख्स के संपर्क में आई. रवि भी शादीशुदा है और अपनी पत्नी से अलग रहता है. रवि से संपर्क में आने के बाद दोनों फतेहाबाद के रतिया शहर में आकर लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगे.

क्लिक कर देखें वीडियो.

चाकुओं से वार कर पूरा शरीर किया छलनी
डीएसपी ने बताया कि 6 सितम्बर को रवि ने पीड़िता से शादी करने के लिए जिद की, मना करने पर आरोपी ने पीड़िता का रेप किया और उसके बाद अपने परिजनों की मदद से उसे कमरे में बंद कर कैंची से बाल काट दिए, और शरीर पर चाकूओं से कई वार कर पूरा शरीर छलनी कर दिया.

आरोपी पर मुकदमा दर्ज
पीड़िता की बहन ने बताया कि किसी तरह मौका पाकर उसकी घायल बहन ने उसे फोन किया और फिर वह अपनी बहन को लेकर अस्पताल पहुंची. जिसके बाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई. डीएसपी ने बताया कि मामले में आरोपी रवि, रवि की मां सीता, भाई सागर और बुआ के लड़के अनिल के खिलाफ रेप, मारपीट, जान से कोशिश की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details