फतेहाबादः भट्टूकलां कस्बे में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी को अपनी बीवी के चरित्र पर शक था और इसी के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी की हत्या कर गढ़ दी आत्महत्या की कहानी, ऐसे हुआ खुलासा - हरियाणा समाचार
फतेहाबाद में अपनी पत्नी की हत्या कर एक व्यक्ति ने मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. पुलिस जांच के दौरान पूरा मामला हुआ साफ.
डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि भट्टूकलां निवासी आरोपी सुखबीर को अपनी पत्नी सुमन के चरित्र पर शक था और दोनों के बीच बीती शाम को झगड़ा हुआ था. झगड़ा होने के बाद दोनों रात को सो गए. पुलिस के मुताबिक पति सुखबीर कमरे के बाहर सोया हुए था और उसकी पत्नी कमरे के अंदर. इसके बाद आधी रात के समय सुखबीर ने सोते हुए अपनी पत्नी सुमन का उसकी चुन्नी से गला घोट दिया और हत्या करने के बाद शव को उसने कमरे में ही छत के पंखे से लटका दिया.
डीएसपी ने बताया कि सुखबीर ने हत्या के इस मामले को आत्महत्या में बदलने की कोशिश की लेकिन पुलिस जांच में मामला तुरंत ही साफ हो गया. डीएसपी का कहना है कि आरोपी सुखबीर के खिलाफ 302 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया है.