फतेहाबाद: टोहाना के किल्ला मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने एक युवती पर देर रात कुछ बाहर के युवकों को बुला कर हमला करवाने का आरोप लगाया है. इसी के चलते किल्ला मोहल्ला के कुछ निवासियों ने टोहाना के लघु सचिवालय में पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई. दर्जनों की संख्या में महिला और पुरूष डीएसपी टोहाना से मिले.
फतेहाबाद: युवती पर लगा हमला करवाने का आरोप, दर्जनों महिला और पुरुष डीएसपी से मिले - ईटीवी हरियाणा
टोहाना के किल्ला मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने एक युवती पर रात में उनके ऊपर हमला करवाने का आरोप लगाया. कार्रवाई करने की मांग को लेकर डीएसपी ऑफिस पहुंचे.
दर्जनों महिला और पुरुष डीएसपी सो मिले
यह भी पढ़ें: नागरिक अस्पताल से ट्रामा सेंटर को जोड़ेगा फुट ओवरब्रिज, मिली मंजूरी
डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी पक्ष ने पहले ही शिकायत दे रखी है. जिसकी शिकायत पर मामला भी दर्ज हो चुका है. उन्होंने कहा कि आज दूसरा पक्ष भी अपना मामला दर्ज कराने आया है. डीएसपी ने कहा कि दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर मामले की तहकीकात की जाएगी और जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.