हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: गर्म पानी में झुलसा डेढ़ साल का बच्चा, पिता ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप - फतेहाबाद हॉस्पिटल लापरवाही आरोप

बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन ने इलाज करने की बजाए इधर-ऊधर चक्कर लगवाए. काफी मुश्किलों के बाद बच्चे का इलाज शुरू हुआ है.

A child was burnt in hot water in Fatehabad after which the family members alleged that the hospital is negligent in treatment
गर्म पानी में झुलसा डेढ़ साल का बच्चा

By

Published : Jan 6, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 8:19 PM IST

फतेहाबाद: जिले में गर्म पानी में डेढ़ वर्षीय बच्चे के झुलसने का मामला सामने आया है। बच्चा अपने घर पर खेल रहा था कि अचानक गर्म पानी में जा गिरा और बुरी तरह से झुलस गया.

घटना के बाद बच्चे के माता-पिता ने इलाज के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां बच्चे का इलाज किया जा रहा है, लेकिन बच्चे के पिता संजीव पासवान का आरोप है कि कि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से इलाज के दौरान लापरवाही बरती जा रही है.

फतेहाबाद सरकारी अस्पताल प्रबंधन पर बच्चे के पिता ने लगाया लापरवाही का आरोप, देखिए वीडियो

संजीव का कहना है कि जब वो अपने बच्चे को इलाज के लिए लेकर आए तो अस्पताल प्रबंधन ने इलाज करने की बजाए इधर-ऊधर चक्कर लगवाए. काफी मुश्किलों के बाद बच्चे का इलाज शुरू हुआ है. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने दवाइयां भी ऐसी लिखी हैं जो बाहर प्राइवेट मेडिकल स्टोर पर मिलेंगी. इस मामले में हमारी टीम ने सिविल सर्जन मनीष बंसल से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने काम की वजह से बाहर होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया.

ये पढ़ें-जेजेपी विधायक ने पीएम मोदी से की तीनों कृषि कानून वापस लेने की अपील

Last Updated : Jan 6, 2021, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details