हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: सिविल अस्पताल टोहाना की बड़ी लापरवाही, शौचालय में महिला का प्रसव

टोहाना के सिविल अस्पताल में लापरवाही का एक मामला सामने आया है. जहां महिला ने अस्पताल के शौचालय में ही बच्चे को जन्म दे दिया.

महिला ने शौचालय में दिया बच्चे को जन्म

By

Published : Aug 7, 2019, 10:22 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना के नागरिक अस्पताल में जब एक महिला की डिलिवरी शौचालय में हुई तो अस्पताल में हड़कंप मच गया. जैसे ही घटना की सूचना अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई. वैसे ही उन्होंने महिला की स्थिति को संभाला. वहीं महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन ने महिला की देखरेख को लेकर पूरा ध्यान नहीं लगाया है.

सचिन, डॉक्टर

परिजनों का आरोप है कि पहले डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि महिला का ऑपरेशन होगा. लेकिन इस दौरान जब वो शौच के लिए गई तो वहां पर उसकी डिलिवरी हो गई. इस बारे में जब डॉ. सचिन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस महिला को जब अस्पताल के लिए लाया गया तो जांच के बाद पता चला की बच्चा मृत है.

जिसके बाद से अस्पताल की ओर से महिला का उपचार किया जा रहा था. लेकिन इसी बीच जैसे ही महिला शौच के लिए गई तो उसने शौचालय में ही बच्चे को जन्म दे दिया. जैसे ही अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी लगी तुरंत महिला का इलाज किया गया. डॉक्टर का कहना है कि फिलहाल महिला की हालत ठीक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details