हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना नगर परिषद के 23 वार्डों में से 8 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित - 8 wards are reserved for women in tohana

टोहाना नगर परिषद में अभी कुल 23 वार्ड हैं. इनमें से पत्र के अनुसार 8 वार्डों को महिला आरक्षित किया गया है.

8 wards are reserved for women in Tohana
टोहाना नगर परिषद के 23 वार्डों में से 8 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित

By

Published : Feb 24, 2021, 7:25 PM IST

टोहाना:टोहाना नगर परिषद की आरक्षित महिला वार्ड के बारे में पत्र जारी हुआ. यह निर्णय सरकार द्वारा गठित कमेटी की उपस्थिति में ड्रॉ के द्वारा शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा की अध्यक्षता में पंचकूला में बुधवार को निकाला गया. नगर परिषद टोहाना के चुनावों को लेकर वार्डो के आरक्षण और महिला वार्डों के रोटेशन को लेकर पंचकूला में ड्रॉ निकाला गया.

ड्रॉ के लिए नगर परिषद के प्रधान कुलदीप सिंह के नेतृत्व में चार पार्षदों की टीम कार्यालय में पहुंची. इस दौरान एक्सईएन सतीश गर्ग भी मौजूद रहे. नगर परिषद से प्रधान कुलदीप सिंह, पार्षद दीपक खोबडा, पार्षद तिलकराज भाटिया, पार्षद वेद जांगडा, पार्षद रामदेव भारद्वाज मौजूद रहे. जबकि पार्षद अनीता गोयल परिवारिक कार्य के चलते भाग लेने जा नहीं सकी.

टोहाना नगर परिषद में अभी कुल 23 वार्ड हैं. इनमें से पत्र के अनुसार 8 वार्डों को महिला आरक्षित किया गया है.

महिला आरक्षित हुए ये वार्ड-
ड्रॉ के अनुसार वार्ड 1, 14, 18 को अनुसूचित जाति महिला व वार्ड 6, 7, 9, 21 व 22 को सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है.

अनुसूचित जाति के लिए 7 वार्ड आरक्षित -
वार्ड संख्या-01, 02, 11, 14, 18, 20, 23 हैं.

पिछड़ा वर्ग के लिए 2 आरक्षित वार्ड-
वार्ड संख्या - 03, 10

ये वार्ड हुए अनारक्षित-
ड्रॉ के अनुसार वार्ड 4, 5, 8, 12, 13, 15, 16, 17 व 19 को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है.

ये भी पढ़ें-एक साल से नहीं हुई हांसी नगर परिषद की मीटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details