फतेहाबाद: बुधवार को नागपुर गांव में टायर फैक्ट्री (tire factory in fatehabad) में बड़ा हादसा हो गया. फैक्ट्री में बॉयलर टैंक से भाप और गैस रिलीज नहीं हुई. जिससे 7 मजदूर बुरी तरह झुलस गए. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. झुलसे लोगों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए रतिया और फतेहाबाद के अस्पतालों में ले जाया गया. जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई खानपुर में रेफर कर दिया गया है.
फतेहाबाद टायर फैक्ट्री में बड़ा हादसा, बॉयलर टैंक से भाप रिलीज नहीं होने से 7 मजदूर झुलसे - फतेहाबाद में टायर फैक्ट्री
फतेहाबाद की टायर फैक्ट्री (tire factory in fatehabad) में बुधवार को हादसा हो गया. जिसमें सात मजदूर झुलस गए. जिनमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार नागपुर के मढ़ रोड पर जैन ग्रुप नाम से टायरों की फैक्ट्री है. जहां पुराने टायरों का तेल बनाया जाता है. फैक्ट्री मालिक भूना निवासी अमित जाखड़ ने बताया कि फैक्ट्री में तीन बायलर लगे हैं. चार-पांच सालों से यहां तेल निकालने का काम सही प्रकार से चल रहा है. उन्होंने बताया कि तेल निकलने के बाद टैंक खोलते समय ये हादसा हुआ है. अक्सर इस प्रोसेस में टैंक में गैस बन जाती है.
दुखद बात ये रही कि ये गैस रिलीज नहीं हुई और टैंक में ही रह गई. जैसे ही लेबर ने टैंक खोला तो एक दम से गैस से वहां मौजूद मजदूर चपेट में आ गए. हादसे में रूप किशोर, मामराज, सुकम, वीरपाल, परकश, अंकुर सहित करीब 7 मजदूर झुलस गए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को तुरंत एंबुलेंस में रतिया और फतेहाबाद लाया गया, जहां से उन्हें आगे रेफर किया गया है.