फतेहाबाद: जनपद में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई (Fatehabad municipal elections) है. शनिवार को नगर निकाय चुनाव (Haryana civic election) के नामांकन के आखिरी दिन 68 लोगों ने अपना नामांकन कराया. वहीं 27 वार्डों से पार्षद पद के लिए 59 तो चेयरमैन पद के लिए 9 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन कराने के बाद 7 तारीख तक नामांकन वापस होंगे. फतेहाबाद में बीजेपी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार राजेंद्र खींची ने भी दल बल के साथ नामांकन किया है. नामांकन भरवाने के लिए नगर निकाय मंत्री कमल गुप्ता भी मौके पर मौजूद रहे.
नगर निकाय चुनाव की तैयारियां हुई तेज, 68 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन
हरियाणा के फतेहाबाद में नगर निकाय चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन रहा. 68 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर अपना नामांकन कराया है. 7 तारीख को नामांकन वापस भी लिए जाएंगे.
फतेहाबाद में नगर निकाय चुनाव के नामांकन (Municipal elections nominations) के आखिरी दिन 68 नामांकन सामने आए. नगर परिषद कार्यालय में नामांकन कराने वालों की भारी संख्या देखने को मिली. बता दें कि 27 वार्डों से पार्षद पद के लिए 59 लोगों ने नामांकन दाखिल किए तो वहीं चेयरमैन पद के लिए 9 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है. चुनाव रिर्टर्निंग अधिकारी कुलभूषण बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 तारीख को नामांकन वापस हो सकते हैं. उन्होंने सभी उम्मीदवारों से भाईचारा बनाए रखने और लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की. अपील करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्याशी अपने दस्तावेज तैयार रखें, यदि कोई ऑब्जेक्शन नामांकन में होता है तो वह उसका दस्तावेजी जवाब दे सकते हैं.
वहीं नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार राजेंद्र खींची ने अपना नामांकन दाखिल किया और अपने दल बल के साथ नगर परिषद में पहुंचे. उनके साथ नगर निकाय मंत्री कमल गुप्ता भी मौजूद रहे. राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, फतेहाबाद के विधायक दुडाराम और बीजेपी जिला प्रधान भी नामांकन प्रक्रिया में राजेंद्र खिंची के साथ नजर आए. नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवारों ने पूरी तरह से कमर कस ली है. जिन उम्मीदवारों को अपना नामांकन वापस कराना है तो उनके लिए सात तारीख भी तय की गई है. हालांकि इस बार हरियाणा में नगर निकाय चुनाव को लेकर उम्मीदवारों में काफी जोश नजर आ रहा है.