फतेहाबाद:गुरुवार को फतेहाबाद में कोरोना वैक्सीन की 5,820 डोज पहुंची. हिसार से ये डोज फतेहाबाद पहुंची, जिसे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में बने वैक्सीन रूम में रखवा दिया गया.
फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डॉ. मनीष बंसल मौके पर पहुंचे और खुद अपनी देखरेख में वैक्सीन को रखवाया. मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि 16 जनवरी को फतेहाबाद, रतिया और टोहाना के सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.