फतेहाबाद: जिले में सोमवार को 58 जगहों पर किसानों ने धान की पराली में आग लगाई. जिसके बाद से कृषि विभाग के द्वारा इन किसानों पर केस दर्ज करने की बात कही जा रही है. वहीं कृषि विभाग के द्वारा अब तक 116 किसानों के खिलाफ धान की पराली में आग लगाने का केस दर्ज करवाया गया है.
कृषि विभाग विभाग के आंकड़ों की माने तो फतेहाबाद जिले में 3 लाख एकड़ जमीन पर धान की बिजाई की गई है. इसमें से 30 फ़ीसदी फसल की कटाई हो चुकी है और बाकी की कटाई चल रही है. कृषि विभाग के द्वारा हरसेक के आंकड़ों के अनुसार पराली जलाने की जगह की वेरिफिकेशन कर मामले दर्ज करवाए जा रहे हैं.
सोमवार को फतेहाबाद में 58 जगहों पर मिली पराली जलाने की लोकेशन फतेहाबाद की कृषि विभाग के एसडीओ भीम सिंह ने बताया कि सोमवार को 58 जगहों पर पराली में आग लगाने की लोकेशन सामने आई है. इसको लेकर आज शाम तक मामले दर्ज करवा दिए जाएंगे. अब तक 116 किसानों के खिलाफ कृषि विभाग की शिकायत पर केस दर्ज हो चुके हैं.
इससे पहले हरसेक के द्वारा 385 जगहों पर धान की पराली ने आग लगाने की लोकेशन मिली थी, लेकिन 153 लोकेशन फर्जी पाई गई. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के द्वारा लगातार किसानों को जागरूक किया जा रहा है और प्रभात फेरी निकाल कर किसानों को धान की पराली न जलाने की अपील भी की जा रही है.
ये भी पढे़ं:-छात्रा की दिनदहाड़े हत्या पर बोले गृहमंत्री, हरियाणा में नहीं चलेगी किसी की दबंगई