फतेहाबाद: जिले में एक साथ 4 दुकानों से चोरी का मामला सामने आया है. मामला भट्टू इलाके का है, जहां पर चोरों ने एक साथ 4 दुकानों के ताले तोड़े. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि दो चोर लोहे के रॉड से दुकान का ताला तोड़ रहे हैं.
इस मामले में किसी भी चोर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि चोर बाइक पर चोरी करने आए थे. बता दें कि, एक चोर ने कपड़े से अपना मुंह ढ़का हुआ था जबकि दूसरे चोर का चेहरा साफ तौर पर सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है.