फतेहाबाद:जिले में पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से तीन गाड़ियों में भरी 4080 शराब की बोतल बरामद की हैं.
पुलिस ने बताया कि बस अड्डा सनियाना के नजदीक नाकाबंदी के दौरान तीन गाड़ियों में भरी 340 पेटी शराब बरामद की गई है. पुलिस ने शक होने पर गाड़ियों को चेक किया और चेकिंग के दौरान शराब बरामद होने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान रणवीर, विनोद उर्फ धोलिया, सोहन, सुरेन्द्र के रूप में हुई है.
फतेहाबाद में 340 पेटी अवैध शराब बरामद, 4 लोग गिरफ्तार ये भी पढ़ें:हरियाणा: लॉकडाउन के दौरान फिर शुरू हुई शराब तस्करी, यहां से पकड़ी गईं 290 पेटियां
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और लॉकडाउन उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि भूना पुलिस की गुप्त सूचना के आधार आरोपियों को पकड़ा गया है.डीएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इस तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:टोहाना रेलवे स्टेशन के सरकारी क्वार्टर से 40 पेटी अवैध शराब बरामद