फतेहाबादः प्रदेश में बदमाशों का आतंक चरम पर है. ताजा मामला फतेहाबाद से सामने आया है. जहां शाम के अंधेरे में कुछ बदमाश घर के सामने खड़ी गाड़ी के साथ तोड़फोड़ करके फरार हो गए. बदमाशों की सारी करतूत पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
फतेहाबाद के बाल्मीकि चौक पर देर शाम 3 अज्ञात स्कूटी सवारों ने चौक में खड़ी कारों में तोड़फोड़ की. बता दें इन युवकों ने शहर की करीब 4 कारों को अपना निशाना बनाया है.