हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी नेता देवेंद्र बबली के आवास का घेराव करने के आरोप में गिरफ्तार 27 किसानों को मिली जमानत - टोहाना विधायक देवेंद्र बबली न्यूज

बुधवार को देवेंद्र सिंह बबली के बिढ़ाईखेड़ा में स्थित घर का घेराव करने निकले किसानों को पुलिस ने रास्ते में रोक कर गिरफ्तार कर लिया था. अब इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी है कि सभी किसानों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जमानत दे दी गई है.

27 farmers including woman got bail gherav
जेजेपी नेता देवेंद्र बबली के आवास का घेराव करने आरोप में महिला समेत 27 किसानों को मिली जमानत

By

Published : Jun 3, 2021, 1:54 PM IST

टोहाना:किसानों को गाली देकर जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली (Mla Devender Babli ) ने मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. लगातार किसान देवेंद्र सिंह बबली का विरोध कर रहे हैं. बुधवार को भी किसानों की तरफ से देवेंद्र सिंह बबली के बिढ़ाईखेड़ा में घर का घेराव करने की कोशिश की गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित 27 को पुलिस ने गिरफ्तार (Farmers Arrested) किया था.

इस मामले में डीएसपी बिरम सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस ने सभी किसानों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. डीएसपी ने बताया की सभी आरोपियों को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के सामने पेश करके जमानत दे दी गई है.

किसानों को मिली जमानत की जानकारी देते हुए डीएसपी बिरम सिंह, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली के खिलाफ लामबंद फोगाट खाप, दिया तीन दिन का अल्टीमेटम

रास्ते में पुलिस ने रोका, किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों को घर जाने के लिए कह दिया था, लेकिन उसके बावजूद कुछ लोग उनके नेताओं के बयान को ना मानते हुए विधायक के आवास की तरफ जाने लगे, जिस पर प्रशासन ने नहर के पास रोक लिया.

डीएसपी बिरम सिंह ने कहा कि उक्त लोगों को एसडीएम ने भी समझाया, लेकिन कि कोई भी शांतिभंग ना करें फिर भी कुछ लोग जबरन आगे बढ़ने लगे. ऐसे में पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि धारा 144 और कोविड-19 का भी उल्लंघन किया है, जिसके चलते उनके खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये पढ़ें-जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली पर केस दर्ज करने के लिए किसानों ने दिया 4 दिन का अल्टीमेटम, उसके बाद...

बुधवार को टोहाना पहुंचे थे गुरनाम सिंह चढ़ूनी

देवेंद्र सिंह बबली मामले विरोध के लिए में बुधवार को टोहाना पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने मांग की कि प्रशासन किसानों पर दर्ज केस वापस ले. उन्होंने कहा कि विधायक देवेंद्र सिंह किसानों से माफी मांगें. गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अगर केस वापस नहीं हुए तो आंदोलन की नई रणनीति बनाई जाएगी.

क्या है देवेंद्र सिंह बबली मामला?

मंगलवार को देवेंद्र सिंह बबली को एक वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ करना था. इस बात की सूचना किसानों को भी लग गई, जिसके बाद किसान देवेंद्र बबली का विरोध करने के लिए पहुंच गए, लेकिन विधायक नहीं पहुंचे.

ये पढ़ें-देख लेने की चेतावनी देने के बाद देवेंद्र बबली के इलाके में पहुंचे गुरनाम चढूनी तो हुआ ऐसा...

कुछ देर बाद किसानों को पता चला कि देवेंद्र बबली किसी ओर इलाके में मौजूद हैं. किसान देवेंद्र बबली का विरोध करने के लिए वहां पहुंच गए. विधायक देवेंद्र बबली का काफिला देख किसानों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. किसानों के विरोध से स्तिथि तनावपूर्ण हो गई.

देवेंद्र सिंह बबली के विरोध में कुछ किसान नियंत्रण से बाहर हो गए. एक किसान ने विधायक के काफिले की गाड़ी पर डंडा चला दिया. जिसके बाद विधायक देवेंद्र बबली भी भड़क गए. उन्होंने वहां मौजूद पुलिस से इसकी शिकायत की. अगले कुछ ही मिनट में वहीं स्थिति और बिगड़ गई और विधायक अपनी गाड़ी से निकल आए. उन्होंने वहां खड़े एक प्रदर्शनकारी को धमकाया. किसानों का आरोप है कि इस दौरान विधायक ने गाली-गलौज भी की.

ये पढ़ें-JJP विधायक देवेंद्र बबली के निवास का घेराव करने जा रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details