फतेहाबाद:हरियाणा पंजाब सीमा के तलवाडा रोड़ पर स्थित शराब ठेका के सामने एक 25 साल के युवक का खून से लथपथ शव मिलने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना पाकर पहुंची पंजाब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
खून से लथपथ मिला 25 साल के युवक का शव, देखें वीडियो खून से लथपथ मिला शव
मृतक युवक की पहचान पंजाब के लहरागागा शहर के वार्ड नंबर 10 निवासी जगमोहन सिंह पुत्र भगवंत सिंह के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पहले चोटिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद लहरागागा पुलिस थाना से आए थाना प्रभारी ने घटना की जांच कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. खून से लथपथ शव होने पर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
हत्या का नहीं चला पता
फिलहाल युवक की हत्या किसने की व किन कारणों से घटना हुई है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. जाखल के तलवाडा रोड स्थित रेलवे फाटक पंजाब के गुरुनानक नगर में स्थित शराब ठेका व उसके सामने अहाता के बीचो बीच सड़क के किनारे एक 25 साल का युवक खून से लथपथ गिरा हुआ पड़ा मिला. घटना का पता चलते शराब ठेका आहाता संचालक सहित अन्य दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिराकर वहां से गायब हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही चोटिया पुलिस चौकी से पहले एएसआई संजीव कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जांच करते हुए इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी. थाना प्रभारी सुरेंद्र भल्ला और उनकी टीम ने रात 10:00 बजे मौके पर आकर घटना की जांच की.
मृतक की हुई पहचान
मृतक युवक के पास उसके पर्स में उसका वोट कार्ड, उसका आधार कार्ड व अन्य कागजात मिले. जिसके आधार पर उसकी पहचान जगमोहन सिंह पुत्र भगवंत सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 लहरागागा के रूप में की गई है. पुलिस ने मृतक के शव की जांच की तो खून से लथपथ युवक के सिर पर एक गहरा जख्म पाया गया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.