फतेहाबाद: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच प्रशासन की ओर से प्रवासियों को उनके राज्यों में भेजने का सिलसिला जारी है. टोहाना और जाखल से 24 प्रवासियों को रवाना किया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों को रोडवेज की बसों में रवाना किया गया.
24 प्रवासी जम्मू के लिए रवाना
इस दौरान जम्मू के निवासी लोग प्रशासन की ओर से की गई इसक व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए. सरकार के नियमानुसार इन लोगों को ऑनलाइन परमिशन मिलने के बाद घर भेजा जा रहा है. इससे पहले टोहाना प्रशासन की ओर से 8 लोगों को आसाम के लिए रवाना किया गया था. इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए तहसीलदार रामचंत्र ने बताया कि...
इन लोगों ने जम्मू जाने के लिए ऑनलाइन पास के लिए आवेदन दिया था. जिसके बाद जिला उपायुक्त की ओर से परमिशन दी गई है. सभी लोगों को प्रशासन की मौजूदगी में हरियाणा रोडवेज बस से रवाना किया जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. बसों में भी लोगों को दूर-दूर बैठाया गया है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
हरियाणा सरकार ने प्रवासी मजदूरों, छात्र और उद्मियों को उनके गृह राज्य में भेजने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है. सरकार ने 100 ट्रेन और 5 हजार बसों को प्रवासियों घर भेजने के लिए लगाया है. लगभग 17 मई तक सभी प्रवासियों को उनके घर भेज दिया जाएगा. सरकार पहले इन लोगों के मेडिकल चेकअप करा रही है. उसके बाद ही घर भेजा जा रहा है.