फतेहाबादः जिले के खाराखेड़ी में रविवार सुबह दो भयानक सड़क हादसे हो गए. जिनमें एक महिला और एक व्यक्ति की मौत हो गई.
हादसों का रविवार! एक ही गांव में दो सड़क हादसे, 2 की मौत
खाराखेड़ी गांव के पास दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई. पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है.
पहला हादसा खाराखेड़ी मोड़ का है, जहां 40 वर्षीय परमजीत अपने घर की ओर पैदल आ रही थी. इसी दौरान अचानक पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
दूसरा मामला भी खाराखेड़ी गांव का है, जहां बाइक सवार युवक का संतुलन बिगडऩे से वो सड़क पर पड़ी बजरी के ढ़ेर पर चढ़ गया. जिससे उसकी बाइक सीधे ट्रक से जा टकराई और उसकी भी मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने दोनो मामलों में परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.