हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा, ऑनलॉइन सट्टा पार्टनर गिरफ्तार

फतेहाबाद में प्रॉपर्टी डीलर सुखदेव सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सुखदेव सिंह की हत्या ऑनलाइन सट्टे के पैसे के लेनदेन के चलते की गई थी.

fatehabad property dealer murder case
फतेहाबाद प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा, ऑनलॉइन सट्टा पार्टनर गिरफ्तार

By

Published : Dec 12, 2020, 6:09 PM IST

फतेहाबादःबीते दिनों हुए प्रॉपर्टी डीलर मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने मृतक के ऑनलाइन सट्टा पार्टनर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 20 दिन पहले शहर की हुड्डा सेक्टर की झाड़ियों में प्रॉपर्टी डीलर सुखदेव का कटा फटा शव मिला था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

फतेहाबाद में प्रॉपर्टी डीलर सुखदेव सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सुखदेव सिंह की हत्या ऑनलाइन सट्टे के पैसे के लेनदेन के चलते की गई थी. इसके बाद सुखदेव सिंह के ही दोस्त रोहित ने सुखदेव सिंह के शव को हुड्डा सेक्टर के खेतों में फेंक दिया. शव को ठिकाने लगाने में रोहित के दोस्त सोनू प्लंबर ने भी उसका साथ दिया. इसके बाद अब पुलिस ने फार्मासिस्ट का काम करने वाले रोहित और प्लंबर का काम करने वाले सोनू को गिरफ्तार कर लिया है.

रोहित और सुखदेव दोनों एक साथ ऑनलाइन सट्टे का काम करते थे. मृतक सुखदेव सिंह ने आरोपी रोहित से डेढ़ लाख रुपए लेने थे. जब सुखदेव सिंह रोहित की दुकान पर पैसे लेने गया तो रोहित ने सुखदेव सिंह की तेजधार हथियार से हत्या कर दी. अगली सुबह रोहित ने अपने साथी सोनू का नंबर के साथ मिलकर शव को उठा सेक्टर के खेतों में ठिकाने लगा दिया.

ये भी पढ़ेंः आग की चपेट में आने से मां बेटे की मौत, ससुराल पक्ष पर लगा दहेज हत्या का आरोप

अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि पुलिस ने दोनों हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और ऑनलाइन सट्टे के पैसे के लेनदेन के चलते ये हत्या हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details